छत्तीसगढ़ में 6 बजे तक 72.51% मतदान

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया है। इस चरण में छत्तीसगढ़ की 3 लोकसभा सीटों राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में वोटिंग हुई। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि शाम 6 बजे तक प्रदेश के 3 लोकसभा सीट पर 72.51 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा कांकेर सीट पर 73.50% और सबसे कम महासमुंद सीट पर 71.13% मतदान हुआ है।

पिछले चुनाव में कांकेर में 77.2%, महासमुंद में 77.1% और राजनांदगांव में 78.6% मतदान हुआ था। इस लिहाज से अभी जो आंकड़ा सामने आया है, वो पिछले चुनाव की तुलना में कम है। हालांकि जब चुनाव आयोग फाइनल नंबर जारी करेगा, उसमें मतदान का आंकड़ा बढ़ सकता है।

Exit mobile version