Best News Portal In Chhattisgarh
रायपुर। नये साल के पहले दिन कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। प्रदेश में आज 279 मरीज मिले है। वहीं रायपुर में एक संक्रमित की मौत भी हुई है। सबसे ज्यादा मरीजों की बात की जाए तो आज रायपुर में 73, बिलासपुर में 58,रायगढ़ 50 नये मरीज मिले है।