8 लाख के इनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

Chhattisgarh Crimes

बीजापुर/सुकमा. छत्तीसगढ़ के किस्टाराम थाना क्षेत्र में 8 लाख के इनामी नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है. वहीं दूसरी ओर नक्सलियों ने पीएलजीए सप्ताह के आयोजन का वीडियो जारी किया है, जिसमें वर्दीधारी नक्सलियों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी दिख रहे हैं.

नक्सलियों ने 2 से 8 दिसंबर तक पीएलजीए सप्ताह मनाने का ऐलान किया था. इसके चलते बीजापुर और सुकमा के सीमा क्षेत्र में पीएलजीए सप्ताह मनाया और इस आयोजन का वीडियो भी जारी किया है. वहीं दूसरी ओर 8 लाख के इनामी नक्सली सोडी मुक्का ने सरेंडर किया है.

सोडी मुक्का नक्सलियों के दक्षिण बस्तर बटालियन नंबर 1 में कार्यरत था. वह कई बड़ी घटनाओं में भी शामिल रहा है. जिला बल, डीआरजी, सीआरपीएफ व कोबरा की टीम को बड़ी सफलता मिली है. जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे पूना नर्कोम अभियान से प्रभावित होकर व शासन के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया है.

Exit mobile version