घर में रखे 8 लाख की चोरी, आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही पुलिस

Chhattisgarh Crimes

बसना। महासमुंद जिले के बसना थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बीती रात चोरों ने घर का दरवाजा तोड़कर अलमारी में रखे करीब 8 लाख रुपए पार कर दिया. घटना की शिकायत के बाद पुलिस मामला दर्ज कर लिया है. पूरा मामला बसना थाना इलाके के वार्ड नंबर 5 का है. पीड़ित मो. तुफैन ने चोरी की शिकायत थाने में दर्ज कराई है.

जिसमें कहा गया है कि दूसरे को देने के लिए अलमारी में 7 लाख 94 हजार रुपए रखे थे. अज्ञात चोरों ने अलमारी तोड़कर पैसों को चोरी कर ली है. अलमारी में 50, 100, 200 और 500 के नोटों का बंडल रखा गया था. पीड़त की शिकायत पर बसना पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस ने साइबर सेल को भी घटना की जानकारी दे दी है. साइबर सेल भी मौके पर पहुंची हुई है. परिजनों के साथ ही आस-पास के लोगों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है.