दंतेवाड़ा। नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे लोन वर्राटू (घर वापसी) अभियान को दंतेवाड़ा में फिर से एक बार बड़ी सफलता मिली है. पुलिस लाइन कारली में एसपी अभिषेक पल्लव के समक्ष 5 लाख के 3 ईनामी नक्सली सहित कुल 8 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया. समर्पित नक्सलियों में आयतू भास्कर (प्लाटून 13 सेक्शन सी का कमांडर) 3 लाख का ईनामी, रामू कारम (सीएनएम सदस्य) 1लाख का ईनामी, महेश कुमार डोडी (भूमकाल मलेशिया कमांडर) 1 लाख का ईनामी, लखमा ताती(भूमकाल मलेशिया सेक्शन कमांडर),भीमा बारसे(सीएनएम सदस्य), सोना ताती, माड़का बारसे, पिट्टे उर्फ भीमा मण्डावी जनमिलिशिया सदस्य और नक्सली सप्लायर है.