27 महिला आरक्षकों की हुई पोस्टिंग, 8 थर्ड जेंडर आरक्षकों को भी पहली बार मिला मौका

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। जिले में 27 महिला आरक्षकों की पोस्टिंग हुई है. 8 थर्ड जेंडर आरक्षकों को भी पहली बार मौका मिला है. यह पोस्टिंग ट्रेनिंग के बाद की गई है. एसएसपी रायपुर ने इसका आदेश जारी किया है. आदेश के बाद थर्ड जेंडर आरक्षकों ने एसएसपी से मुलाकात कर आभार जताया है.

थर्ड जेंडर के 8 आरक्षकों को ट्रेनिंग कम्पलीट करने के पश्चात् थानों में उनकी पहली पोस्टिंग का आदेश जारी हुआ है. थर्ड जेंडर के ये सभी आरक्षक अपनी पहली पदस्थापना को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं. लोगों की सुरक्षा और सेवा के लिए पूरी तत्परता और लगन से अपनी ड्यूटी करने का जज़्बा रखते हैं.

सभी थर्ड जेंडर ने एसएसपी से मुलाकात कर पोस्टिंग को लेकर धन्यवाद ज्ञापित किया. एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने इन सभी को इनकी पहली पदस्थापना के लिए शुभकामनायें दी हैं.

 

 

Exit mobile version