घुमधाम से मनाया गया सीआरपीएफ की 83वीं स्थापना दिवस, कैम्प जुगाड़ में ग्रामीणों के बीच मिठाई, वृक्षारोपण एवं वॉलीबाल मैच का किया गया आयोजन

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। जिले में नक्सल विरोधी अभियान हेतु तैनात डी / 211 केरिपुबल के जवानों द्वारा चुनौतिपूर्वक नक्सल विरोधी अभियान तो किया ही जाता है साथ ही समय – समय पर उनके द्वारा समाज सेवा,जनकल्याण एवं मनोरंजन हेतु कई कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाता है ।

इसी क्रम में 27 जुलाई को सीआरपीएफ की 83 वीं स्थापना दिवस के अवसर पर संजीव रंजन , कमांडेन्ट के दिशा निर्देश में सर्वप्रथम कम्पनी कमांडर सहा. कमाडर संजय कुमार ने जवानों व अन्य कार्मिकों के साथ सीआरपीएफ के उन कार्मिकों जिन्होंने बल की गरिमा य देश की रक्षा में अपने प्राण को न्योक्षावर कर दी , उन वीरगति को प्राप्त कार्मिकों की श्रद्धांजलि हेतु दो मिनट का मौन रखा। इस अवसर पर ग्रामीणों व नौजवानों को सीआरपीएफ में भर्ती हेतु प्रेरित कर इस बल के त्याग व बलिदान की बातें भी बताई एवं आसपास के गांवों में जाकर मिठाईयॉ वितरित की गई।

इस मौके पर ग्रामीणों की बॉलीबॉल टीम के साथ सीआरपीएफ ने दोस्ताना मैच खेला । इस मौके पर झांगड़ा , तोरंगा व अमाङ के सरपंच के अलावा वन विभाग के कई अधिकारी भी उपस्थित थे।सीआरपीएफ की सिविल के साथ अच्छा व्यवहार य कार्यक्रम में उनको बुलाकर सम्मानित करने को गांव के बड़े बुजुर्गों ने काफी सराहना की है तथा पुलिस एवं जनता के बीच अच्छे रिश्तों की मजबूत कड़ी मानी है।