OLX के जरिए लगाया था 86 हजार का चूना, आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर निवासी युवक को OLX पर स्कूटी बेचने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को रायपुर पुलिस ने अलवर, राजस्थान से गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, खंडवा, थाना राखी, रायपुर निवासी प्रार्थी कुबेर भारती पिता मनोहर भारती (22 वर्ष) ने 7 जनवरी 2020 को अज्ञात आरोपी के खिलाफ OLX पर स्कूटी बेचने के नाम पर धोखाधड़ी कर उसके बैंक खाते से 86,999 रुपए निकालने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मामले में धारा 420 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशिक्षु डीएसपी पारूल अग्रवाल थाना प्रभारी राखी ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर अपने नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम गठित किया. सायबर सेल से मदद से लोकेशन ट्रेस कर खेडला, थाना बडौदामेव, जिला अलवर से आरोपी जुबेर खान पिता अशरफ खान (25 वर्ष) को गिरफ्तार किया.

Exit mobile version