बाइक की डिक्की से 9 लाख रुपए चोरी

Chhattisgarh Crimes

रायगढ़। रायगढ़ में बुधवार शाम को बदमाशों ने क्रशर कंपनी के कर्मचारी की बाइक की डिक्की तोड़कर 9 लाख रुपए निकाल लिए। कर्मचारी केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा से रुपए निकालने के बाद घर लौट रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने CCTV कैमरे के फुटेज खंगाले। जिसमें बाइक सवार दो संदिग्ध दिख रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि ढीमरापुर निवासी मनोज कुमार डडसेना क्रशर व्यवसायी रितेश अग्रवाल के यहां काम करता है। वो बुधवार शाम करीब 4 बजे चेक लेकर बैंक गया था। वहां से चेक कैश कराने के बाद 9 लाख रुपए लेकर बाइक की डिक्की में रखे और घर रवाना हुआ। इसी दौरान रास्ते में उसने देखा तो डिक्की में रखी रकम गायब थी।

CCTV में दिखे 2 संदिग्ध

मनोज ने पहले अपने क्रशर मालिक रितेश को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। नौ लाख रुपए की उठाईगिरी की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस के साथ सीनियर अफसर भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने सबसे पहले आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाले। इस दौरान दो संदिग्ध लोग दिखाई दिए हैं। जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी है।

Exit mobile version