2 महिला समेत 9 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Chhattisgarh Crimes

सुकमा। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की कमर टूटने लगी है. नक्सल संगठन लगातार बैकफुट दिखाई दे रहे हैं. नक्सली अब मुख्यधारा में लौटने लगे हैं और बेहतर जीवन की तलाश में नक्सल गतिविधियों से अपना नाता तोड़ रहे हैं. राज्य सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर माओवादी मुख्यधारा में लौट आए हैं.

इसी कड़ी में जिले के दो अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. दो महिला समेत 9 नक्सलियों ने हथियार डाल दिया है. एक पर एक लाख का इनाम घोषित था.

दो महिला समेत 9 नक्सलियों ने पुना नर्कोम अभियान और पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर सरेंडर किया है. इस दौरान सभी को प्रोत्साहन राशि दी गई है. शासन की योजनायों का लाभ भी दिया जाएगा.

Exit mobile version