व्यापारियों के साथ मारपीट करने वाले 9 लोग गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

बालोद। बालोद जिले के गुंडरदेही नगर में बंद के दौरान व्यापारियों के साथ डंडे से मार पीट करने वाले छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के 12 लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही 9 लोगों की गिरफ्तारी कर जेल भेजा गया।

छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना पर बलवा हत्या का प्रयाश जैसे गंभीर धाराओं के तहत पुलिस कार्रवाई कर रही है। दरअसल, बुधवार को सर्व आदिवासी सामज द्वारा जामड़ी पाटेश्वर धाम के प्रमुख संत बाबा बालक नाथ के विरोध में और गिरफ्तारी की मांग पर जिला बन्द में करवाया था। दुकानों को बंद करवाने के दौरान गुंडरदेही नगर में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने जम कर लाठी चलाई थीं। जिसमें कई व्यापारी घायल हुए थे। जिसके बाद से व्यापारियों में आक्रोश बढ़ गया है।

 

Exit mobile version