महासमुंद में जिले आज 92 कोरोना मरीजों की हुई पुष्टि

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। जिला महासमुंद में आज 92 कोरोना पॉजिटीव मरीज की हुई पुष्टि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला महासमुन्द जिला सर्विलेंस ईकाई द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन दिनॉक 27 मार्च 2021 शनिवार को जिला में 92 कोरोना पॉजिटीव की पुष्टि हुई है । मिली जानकारी के अनुसार जिला में कोरोना पॉजिटीव प्रकरण की स्तिथि इस प्रकार है।

शनिवार तक कुल कोरोना पॉजिटीव की संख्या 10047 स्वस्थ होकर बुधवार को डिस्चार्ज की संख्या 16 ,स्वस्थ होकर आज तक कुल डिस्चार्ज की संख्या 9438, आज हुये मृत्यू की संख्या 00 ,अब तक कुल मृत्यू की संख्या 154 है। आज के कोरोना पॉजिटीव की संख्या, विकासखण्डवार का योग इस तरह से है । महासमुन्द 57 बागबाहरा 12 पिथौरा 17 बसना 05 सरायपाली 01 है । इस तरह से आज जिले में कुल 92 कोरोना पाजेटिव प्रकरण की पुष्टि हुई ।

Chhattisgarh Crimes