देश में पिछले 24 घंटे में 93,828 केस आए, 1.48 लाख मरीज ठीक भी हुए

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। देश में लगातार तीसरे दिन बुधवार को कोरोना के रोजाना मामले एक लाख से कम रहे। हालांकि, इनमें थोड़ी बढ़ोतरी जरूर रिकॉर्ड की गई। देश में पिछले 24 घंटों में 93,828 नए संक्रमित पाए गए। इस दौरान 1 लाख 48 हजार 951 लोगों ने कोरोना को मात दी।

देश में संक्रमण के घटते मामलों के बीच एक चिंता वाली बात यह है कि अब भी 15 राज्यों में संक्रमण दर 5% से ज्यादा है। WHO के मुताबिक, अगर संक्रमण दर 5% से ज्यादा है तो हालात नियंत्रित नहीं कहे जा सकते हैं। देश में फिलहाल गोवा, केरल, नगालैंड, मेघालय, तमिलनाडु, सिक्किम, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, मणिपुर, कर्नाटक, पुड्डुचेरी, मिजोरम, लक्षद्वीप और महाराष्ट्र में संक्रमण दर 5% से ऊपर बनी हुई है।

बिहार 3,951 पिछली मौतों को रिकॉर्ड में शामिल किया गया

बुधवार को देश में महामारी से 2,187 लोगों ने जान गंवाई। हालांकि, कल के डेटा में 6,138 मौतें रिकॉर्ड की गईं। ऐसा इसलिए क्योंकि बिहार में पिछले दिनों हुईं 3,951 मौतों को अपडेट किया गया है।