रायपुर में कारोबारी से 95 लाख की ठगी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी के एक कारोबारी से 95 लाख रुपये की ठगी हो गई है। कारोबारी को एक फर्मा कंपनी ने वैक्सीन बनाने के मटेरियल खरीदने का झांसा दिया। कारोबारी को फार्मा कंपनी ने एक सप्लायर का नंबर दिया, जिससे खरीदकर उन्हें मैटेरियल सप्लाई करना था। कारोबारी झांसे में आ गए। उन्होंने मैटेरियल खरीदने के लिए सप्लायर को 95 लाख रुपये दे दिए, लेकिन उन्हें माल नहीं मिला। फार्मा कंपनी वाले फोन नंबर बंद का गायब हो गए।

राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने बताया कि रितेश जायसवाल का आरके एंड सन के नाम से कारोबार है। उनके पास पिछले साल एसीआइसी फार्मास्यूटिकल कंपनी के महिला अधिकारी का फोन आया। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी जानवरों का वैक्सीन बनाती है और वैक्सीन के लिए मैटेरियल चीन से आता है।

Exit mobile version