रायपुर। प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच शिक्षा विभाग ने एक बड़ा फैसला लिया है। शिक्षा विभाग ने 9वीं और 11वीं की ज्यादातर परीक्षाओं को ऑनलाइन माध्यम से करवाने के का निर्णय लिया है। इस संबंध में रायपुर के जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश कर दिया है। जारी आदेश के मुताबिक ज्यादातर परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से करवाने के आदेश दिए गए है। इसके साथ ही विशेष परिस्थिति में ही ऑफलाइन करवाने की इजाजत दी जाएगी।