रायपुर। बस्तर संभाग की आदिवासी नेता और सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी एक सड़क हादसे में घायल हो गई। उन्हें गंभीर हालत में जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सोनी सोरी के सिर, नाक और मुंह में चोटें आई है। बताया जा रहा है कि सोनी सोरी दंतेवाड़ा से बाइक पर सहयोगी के साथ अपने घर में लौट रही है। इसी दौरान ट्रक की तेज रौशनी पड़ने के कारण बाइक अनियंत्रित हुई और ब्रेकर में उछलने के बाद सड़क के नीचे जा गिरी। सिर पर गंभीर चोट के वजह हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है किसी भी वक्त उन्हें रायपुर रिफर किया जा सकता है।