बिलासपुर। बिलासपुर के मस्तूरी ब्लॉक के बुधवारी बाजार में एक दुकानदार अपनी दुकान के बाहर रात के सो रहा था, इसी दौरान एक अज्ञात आरोपी ने उसके सर पर पत्थर पटक दिया है। दुकानदार फिलहाल अस्पातल में है और उसे खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
मल्हार चौकी प्रभारी दिनेश तिवारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार रात लगभग 12 बजे सुखचंद श्रीवास अपने किराना की दूकान को बंद करके दूकार के पास ही सो गया था। जिसके बाद एक अज्ञात युवक मुह में कपडा बांधकर दीवाल के उपर से अंदर आ गया एक बड़ा पत्थर उसके उपर पटक दिया और फरार हो गया। घटना में घायल सुखचंद श्रीवास को बिलासपुर के सिम्स अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों का कहना है की मामूली चोट आई है जल्द ही स्वस्थ हो जायेगा।
दिनेश तिवारी ने आगे बताया कि घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस आरोपी की तलाश में लगी हुई है। आस पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जायेगा।