नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है. इन वीडियो में कई जानवरों के भी होते है, जो कुछ ऐसा कर जाते हैं जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह जाता है. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे जिसे देखने के बाद आपको हैरानी तो होगी ही साथ ही उस खौफनाक मंजर का भी अहसास होगा जो आपने कभी नहीं देखा होगा. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक हाथी हाइवे पर खड़ा हो जाता है और जैसे ही वहां पर एक बस आती है वैसे ही दिनदहाड़े बस के अंदर से सूंड डालकर केला चोरी कर लेता है. इस दौरान बस का ड्राइवर किसी तरह अपनी जान बचाता है और बस को तेज रफ्तार में भगा ले जाता है. इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट आफिसर प्रवीण कासवान ने शेयर किया है.
ये वीडियो पुराना है लेकिन सोशल मीडिया पर एक बार फिर वायरल हो गया है. इस वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि ये श्रीलंका के कटारंगामा का है. बस के सामने एक हाथी खड़ा हो जाता है और किसी वाहन के आने का इंतजार करता है. जैसे ही वहां पर एक बस आती है तो हाथी को देखकर रुक जाती है. इसके बाद हाथी ड्राइवर की सीट के पास आता है और अपनी सूंड ड्राइवर के उपर से डालकर बस में रखा सामान लेने लगता है.
हाथी को देखकर लगता है कि उसे पहले से पता था कि बस में काफी केले रखा हुआ है. इसके बाद हाथी केले लेकर जैसे ही अपनी सूंड बाहर निकालता है वैसे ही बस का ड्राइवर बस की रफ्तार तेज कर देता है.