राजनांदगांव। अवैध शराब तस्करो के तहत विशेष अभियान चलाकर पुलिस थाना बोरतलाव द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है। दो आरोपी की गिरफ्तारी हुई है। कुल जुमला दस लाख सत्ताईस हजार पांच सो रुपए की अवैध शराब जप्त की गई है। संलिप्त वाहन की हुई जप्ती। 35 पेटी अग्रेजी गोवा विस्की शराब की बरामद हुई है। एक स्कार्पियो वाहन अवैध शराब परिवहन में संलिप्त को किया गया जप्त।
जानकारी के मुताबिक पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग विवेकानंद सिन्हा, पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव डी0श्रवण के कुशल मार्गदर्शन पर अति० पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ जय प्रकाश बढई, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ चंद्रेश सिंह ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मणीशंकर चंद्रा के निर्देशानुसार जिला राजनांदगांव में अपराधों की रोकथाम हेतु लगातार विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है ।
इसी घड़ी में विशेष अभियान के तहत दिनांक 11/11/2020 को रात्रि करीबन 20/00 बजे जरियें एक मुखबीर पुख्ता सूचना थाना प्रभारी बोरतलाव निरीक्षक अब्दुल समीर को प्राप्त हुई की, एक सफेद रंग की स्कार्पियो वाहन कमांक सीजी 08 एजे 1023 में अवैध रूप से शराब परिवहन करते हुए दो व्यक्तियों द्वारा महाराष्ट्र-म0प्र0 से छत्तीसगढ़ सीमा राजनांदगांव के तरफ अभी आ रहे कि सूचना पर उक्त सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कर निर्देशानुसार त्वरित वैधानिक कार्यवाही करते हुए ग्राम बोरतलाव- छिन्दी जॉब चौक के पास तत्काल नाकाबंदी की गई ।
इसी दौरान महा0-म0प्र0 की ओर से एक स्कार्पियो वाहन बोरतलाव की ओर आता देख घेराबंदी कर उक्त स्कार्पियो वाहन सीजी 08 एजे 1023 में अवैध शराब परिवहन करते दो आरोपी क्रमश: (1) करण सिंह ठाकुर पिता शंकरसिंह ठाकुर उम्र 22 साल साकिन बधियाटोला वार्ड नं0 07 डोंगरगढ़ थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव (छ0ग0) (2) भोज महोबिया पिता स्व0 किशोर महोबिया उम्र 28 साल साकिन राम नगर जेल रोड वार्ड नं0 21 डोंगरगढ़ थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव (छ0ग0) एवं उक्त स्कार्पियो वाहन की विधीवत तलाशी लेने पर 35 पेटी अंग्रेजी गोवा व्हिस्की शराब भरा मध्यप्रदेश निर्मित, ( कुल 1750 पौवा प्रत्येक में 180 मिली0) कीमती दो लाख सत्ताईस हजार पांच सो रुपए को व अवैध शराब परिवहन में संलिप्त स्कार्पियो वाहन कीमती आठ लाख रुपए कुल जुमला कीमती 10,27,500 रुपए को विधिवत जप्त किया गया।
प्रकरण में दोनो आरोपीगण के विरूद्ध मौके पर अपराध सदर धारा का पाये जाने से दिनांक 11/11/2020 को अपराध क्रमांक-52/2020 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का थाना बोरतलाव में कायम कर विवेचना में लिया गया एवं दोनो आरापियो को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 12/11/2020 को न्यायिक रिमांड पर मान0 न्यायालय डोंगरगढ भेजा गया ।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियो के कुशल मार्गदर्शन पर इस सफलता में थाना प्रभारी बोरतलाय निरीक्षक अब्दुल समीर एवं हमराह सउनि० धनेश्वर ध्रुव प्र0आर० ताज खान, आर0 हिरेन्द्र निपाद मनीष सोनकर, गुलशन कंवर, रविन्द्र दीवान, अन्य थाना स्टाफ एवं तकनीकी शाखा राजनांदगांव का महत्वपूर्ण विशेष योगदान रहा है।