गरियाबंद। पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई है. 2 साल पुराने मामले में आखिरकार पुलिस ने हत्यारे को धर दबोचा है। मामला थाना राजिम क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जेन्जरा का है। जहां 20 नवंबर 2021 को उमेन्द्र साहू ने थाना राजिम में मर्ग कायम कराया था कि इनकी पत्नी लोमेश्ववरी उम्र 30 साल 20 नवंबर 2021 को सुबह 05:30 बजे शौच के लिए नाला तरफ गयी थी जो वापस नहीं आने से पता तलाश दौरान मूढ़ तराई मार्ग नाला के पास नाला में मृत अवस्था में मिली कि रिपोर्ट पर मर्ग क्रमांक 59/21 धारा 174 जा० फौ० कायम शव पंचनामा कार्यवाही में लिया गया।
इस मामले में ग्रामीणों से बारीकी से पूछताछ किया गया। पूछताछ दौरान मृतिका की पुत्री ने पुलिस को अहम जानकारी देते हुये बताई की इनकी माँ ने मृत्यु के पूर्व इनको बताई थी कि जेन्जरा निवासी जवाहरलाल साहू इनके ऊपर गलत नियत रखता था तथा नहाने जाते समय रास्ता रोककर प्यार का इजहार करता था बताई।
इस जानकारी के बाद पुलिस द्वारा जवाहरलाल साहू से पूछताछ किया गया तब आरोपी गलत जवाब देते हुए अपने ही बातों में फंसने लगा तथा कड़ाई से पूछताछ दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करने पर अपराध क्रमांक 206/2023 धारा 302 भादवि कायम कर आरोपी से घटना में प्रयुक्त 01 नग लकड़ी के डंडा को पेश करने पर जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
जवाहरलाल साहू पिता लालजी उम्र 41 साल निवासी ग्राम जेन्जरा थाना राजिम जिला गरियाबंद।