रायपुर। राजधानी के आज़ाद चौक थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता। 1 लाख 60 हज़ार नगदी के साथ 6 जुआरियों को किया गिरफ्तार। रायपुर शहर में पुलिस ने अपराध में लगाम कसने के लिए आप अपराधियों को उनके जड़ तक पहुंचकर काफी हद तक नुकसान पहुंचा रही है। आज़ाद चौक थाना पुलिस ने मुकुट नगर गार्डन मंच के पास से पुलिस ने 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 8 मोबाइल भी जब्त किये गए।
पुलिस ने इस मामले में जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है। पुलिस की इस तेज़ तर्रार कार्रवाई के चलते अपराधियों के पर कटने लगे है। आज़ाद चौक थाना पुलिस ने बताया कि रायपुर एसपी के दिशा निर्देशन के बाद से पुलिस ने अब हर तरह के आरोपियों को ढूंढ निकालने का प्रयास कर रही है और पुलिस इस अभियान में काफी हद तक सफल हो रही है। मगर कुछ छुटभैय्या नेताओं के चलते आरोपी अपने काले नशे के धंधों को बंद नहीं करते और ना ही अपने अपराधों की गिनतियों में कोई गिरावट लाते है।