सिर पर कोल्ड ड्रिंक का बॉटल मारकर चंद सेकंड में निकाले ढक्कन

Chhattisgarh Crimes

नेलौर। एक मिनट में अपने सिर से सबसे ज्यादा बॉटल कैप्स खोलकर प्रभाकर रेड्डी ने अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने ये कीर्तिमान स्थापित कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है. सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा उनका एक वीडियो भी है जो कि लोगों को खूब पसंद आ रहा है. आंध्र प्रदेश के नेलौर में रहने वाले प्रभाकर रेड्डी (prabhakar reddy) ने मात्र एक मिनट में अपने सिर से 68 कोल्ड ड्रिंक बॉटल्स के ढक्कन खोलकर ये अनूठा रिकॉर्ड बनाया है. प्रभाकर पेशे से इंडियन मार्शल ऑर्ट्स एक्सपर्ट हैं. वो इससे पहले भी मार्शल ऑर्ट्स के जरिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की अलग-अलग श्रेणियों के 28 रिकॉर्ड्स अपने नाम कर चुके हैं. प्रभाकर से पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के मोहम्मद राशिद नसीम के नाम था.

वीडियो में प्रभाकर एक लकड़ी की बेंच के किनारे लगे पटरे पर कोल्ड ड्रिंक बॉटल को फसाते हैं और फिर तेजी से उसपर अपना सिर मारकर उसके ढक्कन खोल रहे हैं. इस दौरान सिर पर लग रही चोट पर ध्यान दिए बिना वो सिर्फ अपनी स्पीड पर फोकस करते नजर आ रहे हैं और साथ खड़े लोग उनको नीचे से बॉटल्स पकड़ाने में उनकी मदद कर रहे हैं. प्रभाकर रेड्डी के इस वीडियो को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने 19 नवंबर को अपने ट्विटर हैंडल Guinness World Records 2021 Out Now पर शेयर करते हुए लिखा, ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की एक मिनट में अपने सिर से सबसे ज्यादा बॉटल कैप्स खोलने की श्रेणी में प्रभाकर रेड्डी ने रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने 1 मिनट में 68 बॉटल कैप्स खोली हैं और इस काम में सुजित कुमार और राकेश बी ने उनकी मदद की है.’