कोरोना के टीकाकरण से पहले केंद्र ने राज्यों को किया अलर्ट- वैक्सीन के साइड इफेक्ट को लेकर कर लें तैयारी

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली. देश में कोरोनावायरस (Coronavirus In India) की पहली वैक्सीन का इंतजार जारी है. वैक्सीन की घोषणा के बाद इसकी बड़े पैमाने पर खपत होगी. सरकार का अनुमान है कि वैक्सीन (COVID Vaccine) के कुछ गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते हैं, ऐसे में राज्यों को इनसे निपटने के लिए जिला स्तर पर तैयार रहने को कहा है. पिछले हफ्ते राज्यों को भेजे गए चिट्ठी में राज्यों को अग्रिम रूप से तैयार करने के लिए लगभग दर्जन भर अनिवार्य आवश्यकताओं के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को कोविड-19 वैक्सीन (COVID Vaccine) के साइड इफेक्ट से निपटने के लिए मेडिकल सर्विलांस के लिए तैयार होने को कहा है.

राज्यों और जिलों में COVID-19 टीकाकरण करने की तैयारी चल रही

‘चिट्ठी 18 नवंबर को केंद्र द्वारा लिखी गई थी. यह कोविड -19 टीकाकरण के लिए बुनियादी ढांचे को तैयार करने के लिए थी. अनुमान लगाया जा रहा है कि टीकाकरण की प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी, इसलिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से कोविड टीकों के दुष्प्रभावों की रिपोर्टिंग के लिए तंत्र को मजबूत करने के लिए कहा है.स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव डॉ. मनोहर अगनानी ने सभी राज्यों और संघों को भेजे पत्र में कहा ‘आप इस बात से अवगत होंगे कि राज्यों और जिलों में COVID-19 टीकाकरण करने की तैयारी चल रही है.’

समय पर  और पूरी AEFI रिपोर्टिंग हो