गांव के भीतर जंगली मादा भालू ने बच्चें को दिया जन्म, भालू के बच्चें को देखने लगी ग्रामीणों की भींड

भालू के बच्चें को देखने लगी भींड को काबू करने में वन विभाग के अधिकारियों को करना पडा मशक्कत
देर रात तक अधिकारी कर्मचारी कर रहे है पहरादारी

Chhattisgarh Crimes

गरियबन्द। गरियबन्द जिले के मैनपुर तहसील मुख्यलय से लगभग सात किलोमीटर दुर ग्राम गिरहोला गांव के भीतर खाली पडे मकान में जंगली मादा भालू ने पहुचकर एक स्वस्थ्य बच्चें को जन्म दिया है।

आज सुबह गांव के कुछ बच्चें खेलते खेलते सुने मकान के पास पहुचे तो जंगली मादा भालू जंगल की तरफ भाग गया लेकिन उसके नवजात शावक को सुने मकान में छोड दिया जिसकी जानकारी बच्चों ने गांव के लोगो को दिया ग्रामीणों को जैसे ही पता चला कि गांव के पहाडी किनारे सुने मकान में एक जंगली मादा भालू ने बच्चें को जन्म दिया है, भालू के बच्चे को देखने के लिए ग्रामीणों की भींड उमड पडी इसकी जानकारी मैनपुर वन परिक्षेत्र अधिकारी अनिल कुमार साहू को दिया गया तो तत्काल वन परिक्षेत्र अधिकारी वन कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुचकर ग्रामीणों के भीड को वहा से हटने की अपील की, साथ ही वन विभाग को भींड को हटाने में भारी मशक्कत करते देखा गया।

Chhattisgarh Crimes

इस सबंध में वन परिक्षेत्र अधिकारी मैनपुर अनिल कुमार साहू ने बताया कि ग्रामीणों के माध्यम से जैसे ही आज मंगलवार दोपहर को एक मादा भालू को बच्चें को जन्म देने की जानकारी मिली वे स्वंय वन अमला के साथ मौके पर पहुचकर अभी देर रात समाचार लिखे जाने तक ग्राम गिरहोला में उपस्थित है उन्होने बताया कि गांव के पहाडी किनारे एक इंदिरा आवास का निर्माण किया गया है, इस इदिंरा आवास में कोई भी निवासरत नही है, मकान सुनसान खाली पडा है, और पहाडी से लगा हुआ है, जंहा बीते रात को जंगल के मादा भालू ने शावक को जन्म दिया है, और यहा शावक पुरी तरह स्वस्थ्य है, उन्होने बताया कि वन विभाग ग्रामीणों की भींड को वहा से हटा दिया है साथ ही उम्मीद किया जा रहा है कि देर रात तक मादा भालू अपने शावक को लेने पहुचेगी इसलिए दुर से निगरानी किया जा रहा है क्योंकि भालू के बच्चें को सुरक्षित रखना हमारा पहला जिम्मेदारी है और सभी ग्रामीण सहयोग भी कर रहे है।

Chhattisgarh Crimes