राजधानी के मंदिर हसौद के ज्वेलर्स दुकान में हुई चोरी के 2 शातिर आरोपी गिरफ्तार, 3 अब भी फरार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। पिछले महीने राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद के गायत्री ज्वेलरी शॉप में सेंधमारी हुई थी. पुलिस ने इसके दो आरोपियों को धर दबोचा है. वहीं 3 अब भी फरार हैं जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

रायपुर पुलिस ने शातिर आरोपियों को पश्चिम बंगाल के मालदा से गिरफ्तार किया है. राजधानी पुलिस दोपहर को मीडिया के सामने पूरे मामले का खुलासा करेगी. मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी कृष्णा मंड़ल और प्रभु चौधरी को गिरफ्तार कर ट्राजिट रिमांड पर रायपुर लाया गया है.

पुलिस ने मौके से कुछ दूर सीसीटीवी के डीवीआर को भी खेत से बरामद कर लिया था. प्रार्थी के मुताबिक करीब 17 किलो चांदी सहित गिरवी के 5 लाख के जेवर गैंग ने चोरी किया था. मंदिर हसौद थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 380,457 के तहत अपराध दर्ज किया था. साइबर सेल ने पिछले 1 माह में गैंग को ढूढ़ने कई राज्यों में छापेमार कार्यवाही भी की थी.

बता दे कि अंतिम लॉकडाउन के दौरान 27-28 अक्टूबर की दरमियानी रात को दुकान की दीवार में सेंधमारी कर करीब 17 लाख रुपए के जेवरो की चोरी कर यह गैंग फरार हुआ था. फिलहाल इस पुरे सेंधमारी के 3 शातिर सरगना अब भी फरार है. पुलिस टीम ने आज इनकी तलाश में बिहार के कुछ इलाकों में छापेमारी भी की किन्तु सफलता हाथ नहीं लगी.