MiG 29 का ट्रेनर प्लेन समुद्र में हुआ क्रैश, एक पायलट को किया गया रेस्क्यू

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली. भारतीय नौसेना (Indian Navy) का एक ट्रेनर प्लेन MiG 29 (MiG-29K Trainer Aircraft) का गुरुवार शाम को समुद्र में क्रैश हो गया है. भारतीय नौसेना (Indian Navy) के मुताबिक,अरब सागर (Arabian Sea) के ऊपर उड़ान भरने के दौरान MiG-29K विमान क्रैश हो गया. इसकी सूचना मिलते ही सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया.

अभी तक कि जानकारी के मुताबिक, रेस्क्यू टीम ने एक पायलट को बचा लिया है. दूसरे पायलट की तलाश अभी जारी है. नेवी ने इस मामले की जांच के आदेश भी दे दिए हैं.

MiG 29 विमान रूसी लड़ाकू विमान हैं. इसकी लंबाई 17.32 मी (56 फीट 10 इंच) होती है. इसकी अधिकतम उड़ान वजन 18,000 किलोग्राम (44,100 पौंड) है. इस विमान की ईंधन क्षमता 3,500 किलोग्राम (7,716 पौंड) होती है.