रायपुर। राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में अंतरराज्यीय मानव तस्करी मामले में एक के बाद कई खुलासे हो रहे हैं. डोंगरगढ़ पुलिस ने राजधानी रायपुर से मानव तस्करी गैंग की लोकल महिला मददगार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जानकारी के मुताबिक महिला आरोपी का नाम गंगा पांडे है, जिसे डोंगरगढ़ पुलिस ने पंडरी से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी महिला राज्य की महिलाओं की तस्करी करवाकर अपने गैंग के जरिए दूसरे राज्यों में भेजती थी. डोंगरगढ़ पुलिस पिछले कई दिनों से गंगा पांडेय की तलाश में जुटी थी. आगे महिला से पूछताछ में कई अहम खुलासा हो सकता है.
बता दें कि इससे पहले डोंगरगढ़ में एक विवाहित महिला ने स्वयं पुलिस के पास पहुंचकर प्रदेश की लड़कियों को अपहरण कर राज्य से बाहर भेजने वाले गिरोह की जानकारी दी थी. महिला ने बताया था कि चाय में नशीली दवा मिलाकर उसका अपहरण किया गया और हरियाणा ले जाकर उसे जिस्मफरोशी के धंधे में झोंक दिया गया. बाद में आरोपियों ने उसे दूसरे युवक को बेच दिया था. मामले में डोंगरगढ़ पुलिस ने मानव तस्करी के आरोप में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था.