किसान इंडिया बायोटेक के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी, सैकड़ों लोग हुए शिकार

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। किसान इंडिया बायोटेक के नाम पर प्रदेश समेत अन्य राज्यों के सैकड़ों किसानों से ठगी करने वाले एक गिरोह का खुलासा बिलासपुर पुलिस ने किया है. बिलासपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल के मुताबिक किसानों को फलदार वृक्ष के बीज के नाम पर ठगी की जाती थी.
ये गिरोह किसानों को आर्गेनिक खाद्य का डिलरशीप देने के नाम पर भी ठगी करती थी. जिसकी शिकायत पुलिस को किसानों से लगातार मिल रही थी, जिसके बाद एक स्पेशल टीम गठित कर आपरेशन किसान’ चलाया, जिसकी सफलता के बाद 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 2.50 लाख रुपए जब्त किए है.

माह नवम्बर 2019 से जनवरी 2020 के मध्य उन्नत एव फलदार वृक्षों की सफलाई, सर्व कर के बिलासपुर जांजगीर, रायगढ़, के किसानों से संपर्क साध कर राहुल शर्मा रवित मिश्रा, राजेश पांडेय कबीर पाठक आर के पांडेय एवं इनके 30 से अधिक सहयोगी घुमघुम कर फलदार वृक्षों के बारे में जानकारी एवं पौधे देकर किसाना का अपने विश्वास में लेते थे तदउपरांत में लोग किसानों को (किसान इंडिया बायोटेक) से जुडकर आरगेनिक खाद का डिलरशीम देने के नाम पर 50 हजार से 10 लाख तक कि रकम चेका के माध्यम से लेते थे एवं किसानों को प्रति महिने। लाख लगाने पर 10 हजार (10%) कमाने का लालच देते थे। प्रचार प्रसार के दौरान राहुल शर्मा रचित मिश्रा.राजेश पांडेय, कमीर पाठक आर के पांडेय के संपर्क में श्रीमति प्रतिमा मिश्रा पति संजीत मिश्रा गांधीनगर विलासपुर आयी जिन्हें उक्त लोगों ने प्रलोभन देकर दो किस्तो में दो लाख एवं 3 लाख लेकर आर्गनिक खाद का डीलरशीप देने हेतु सौदा किया। किंतु काई दिनों तक खाद के सप्लाई ना होने पर इनके मोबाइल नम्बरों पर संपर्क साधने की कोशिश की लेकिन सबका मोबाइल बंद मिले तत्पश्चयात प्रतिमा मिश्रा अपने पति संजीत मिश्रा के साथ किसान इंडिया बायोटेक के कार्यालय शाप नम्बर 6 कान्हा परिसर के सामने मेनरोड तोरवा जिला बिलासपुर जाकर संपर्क करना चाहे लेकिन वह कार्यालय ताला बंद मिला। जिसपर से ठगी का एहसास होने पर से थाना सिविल लाईन में श्रीमति प्रतिभा मिश्रा द्वारा प्रार्थी की रिपोर्ट दर्ज करवाया गया। विवेचना के दौरान यह तथ्य सामने आया कि प्रतिमा मिश्रा द्वारा जो चेक (2 एवं 3 लाख ) विसान इंडिया बायोटेक के नाम से दिया गया था यह बंधन बैंक राव ट्रेड सेंटर बलराम पेट्रोल पंप के पास लिंक रोड बिलासपुर से जमा कर आहरण किया गया था।

प्रकरण की गंभीरता के मददेनजर बिलासपुर रेज के पुलिस महानिरीक्षक दीपाशु कागरा एवं पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं ग्रामीण उमेश कश्यप एवं संजय बुध एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन आर एस यादव एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली निरमेश बरैया के नेतृत्व में थाना प्रभारी सिविल लाईन एवं थाना प्रभारी कोतवाली कलिम खान के साथ सायबर सेल प्रभारी बिलासपुर के टीम बनाकर जांच की जिम्मेदारी सौपी गयी।

प्रकरण के अनुसंधान के दौरान (किसान इंडिया बायोटेक) के नाम पर बंधन बैंक बिलासपुर में खुले गये खाते का स्टेटमेंट एवं अन्य जानकारी हासिल किया गया बंधन बैंक में यह खाता दिनांक 20.112019 को खोला गया था एवं दिनांक 04.12.2019 से 18.01.2020 के मध्य लगभग 1.78,41,744 (एक करोड छियत्तर लाख एकतालिस हजार सात सी चवालिस ) रुपए विभिन्न तिथियों में चेक के माध्यम से जमा कर आहरण किया गया था। अग्रिम अनुसंधान में यह तथ्य सामने आया कि एक आधार नम्बर को अलग अलग नामों से जालसाजी कर एमएस किसान एग्रो हेरिटेक कालोनी हाउस नम्बर 10 भोपाल रोड सागर कि नाम से कोटेक महिन्द्रा बैंक सागर में खाता खोला गया था जिसमे चालिस लाख से अधिक का आहरण हुआ है। समस्त तकनिकी साक्ष्यों का अवलोकन एवं अनवेषण करने पर यह ज्ञात हुआ कि मामले से संबंधित आरोपी उ0प्र0 के गोरखपुर बलरामपुर लखनऊ आदि शहरों के रहने वाले है जो हर बार अपना नाम बदल बदल कर देश के विभिन्न प्रातों को किसानों को उन्नत फलदार वृक्ष एवं वृक्षो से उत्पन्न फल देकर अपने झासे में लंफर किसान इडिया बायोटेक से जुड़कर आहरण करते हैं।