दुर्ग और कवर्धा के बाद अब बिलासपुर के एसआई और एएसआई सस्पेंड

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने एसआई और एएसआई को निलंबित कर दिया है. बता दें कि प्रशिक्षु IPS गौरव राय के नेतृत्व में पुलिस ने टीम ने अलग-अलग लकड़ी आरा मिल में छापेमार कार्रवाई की थी. जिसमें चार आरा मशीन, चार दीवान, एक दरवाजा व बड़े पैमाने पर लकड़ी का गोला बरामद किया गया था. मौके पर जब्त सामान की कीमत कुल 5 लाख रुपए आंकी गई थी नियम अनुसार छापे के दौरान जब्त लकड़ी व मशीन वन विभाग को सौंपना था, लेकिन सभी सामान वन विभाग को नहीं सौंपा गया. जब जब्त लकड़ी और मशीन की कमी को देखकर एसआई व एएसआई से पूछताछ की गई तो उन्होंने इस मामले में संतोषप्रद जवाब नहीं दिया. इस मामले की जांच में दोनों पुलिस कर्मियों की संलिप्ता पाई गई. जिसकी शिकायत बिलासपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल से की गई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए आज एसपी ने एसआई मिलन सिंह और एएसआई संतोष पात्रे को निलंबित कर दिया.