आरक्षक हुआ ठगी का शिकार, ठग ने कस्टमर केयर अधिकारी बनकर खाते से उड़ा लिए करीब 60 हजार रुपए

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी के पुलिस लाइन में आरक्षक के पद पर पदस्थ छत्तीसगढ़ सशत्र बल का एक जवान आनलाइन ठगी का शिकार हुआ है। फोन पे का कस्टमर केयर अधिकारी बनकर ठग ने आरक्षक से ओटीपी नंबर और बैंक का डिटेल पूछ लिया। उसके बाद उसके खाते से 59 हजार 792 रुपए पार कर दिए। पीड़ित आरक्षक ने खुद को ठगे जाने की शिकायत सिटी कोवाली थाने में की है।

सिटी कोतवाली थाने में दर्ज की गई शिकायत के अनुसार पीड़ित आरक्षक का नाम राम निवास यादव है जो कि छत्तीसगढ़ सशत्र बल के 12वीं बटालियन में पदस्थ है। आरक्षक ने बताया कि उसके पास फोन पे कस्टमर केयर अधिकारी का फोन आया था। उसके झांसे में आकर उसने अपने पास आए ओटीपी और बैंक डिटेल दे दिया।

जिसके बाद उसके खाते से तीन किश्तों में 9990 रुपए, 29401 रुपए और 24901 रुपए कट गए। इस तरह कुल 59 हजार 792 रुपए ठग ने खाते से निकाल लिए। पूरे मामले की शिकायत जय स्तंभ चौक स्थित एसबीआई बैंक के साथ ही सिटी कोतवाली थाने में की गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।