सेंट्रल जीएसटी की टीम ने की बड़ी कार्रवाई, स्टील कारोबारी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

भिलाई। सेंट्रल जीएसटी और सेंट्रल एक्साइज ने स्टील कारोबारी नारायण स्वामी को फर्जी चालान जारी करने करने के मामले में गुरुवार को गिरफ्तार किया. फर्जी इनपुट क्रेडिट रैकेट के मामले में यह तीसरी गिरफ्तारी है. जांच के दौरान पाया गया कि नारायण स्टील ने 96.44 करोड़ रुपए का फर्जी चालान मेसर्स ओम इस्पात के नाम से जारी किया था, जिसे एचके इंटरप्राइजेस को पास किया गया था. मामले में एचके इंटरप्राइजेस के कर्ता-धर्ता को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. नारायण स्वामी की गिरफ्तारी सीजीएसटी एक्ट 2017 की धारा 69(1) के तहत की गई है. यह कार्रवाई को सीजीएसटी रायपुर के प्रिंसिपल कमिश्नर बीबी महापात्रा के निर्देशन में की गई.