रायपुर। के जीई रोड स्थित अनुपम गार्डन के पास एक चौकानें वाला किस्सा सामने आया है, जिसमें सड़क पर चल रही आपातकालीन एम्बुलेंस के पीछे दरवाज़े के खुले रहने की वजह से स्ट्रेचर सड़क पर आ गया। आस-पास के लोगों ने इसमें एम्बुलेंस चालक और डॉक्टर पर भड़क गए। एम्बुलेंस क्रमांक CG.04.HD-7836 उस वक़्त 8:15 हो रहे थे। इस वाक्या में एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। उस वक़्त एम्बुलेंस में कोई मरीज़ भी नही था अगर ऐसा कुछ होता तो एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो सकती थी। मगर ऐसी कोई घटना नही हुई।