नयी दिल्ली । कोरोना के टीके को लेकर केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए ऑपरेशनल गाइडलाइंस (SoP) जारी कर दी हैं. इसके मुताबिक भारत में कोरोना वैक्सीन आने के बाद एक दिन में 100 लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। सरकार ने उल्लेख किया है कि “लाभार्थियों” की संख्या 200 तक जा सकती है.
एक केंद्र पर एक दिन में लगभग 100 लोगों को मिलेगी वैक्सीन की डोज
अनुमान के मुताबिक प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर एक दिन में लगभग 100 लोगों को वैक्सीन दी जा सकेगी। वैक्सीन शुरू होने के कुछ समय बाद इसमें तेजी लाने के लिए सरकार कम्युनटी हॉल और टेंट लगाने की व्यवस्था भी करेगी। हर साइट पर सामान्य टीकाकरण केंद्रों से ज्यादा जगह की जरूरत होगी।
SOP का ड्राफ्ट केंद्र ने राज्यों से साझा किया
ऊपर दी गई जानकारियां स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रॉसीजर के ड्राफ्ट के तौर पर राज्यों के साथ साझा की गई है। स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रॉसीजर के अनुसार हर टीकाकरण केंद्र पर एक गार्ड समेत 5 लोगों की तैनाती होगी। और 3 कमरे वेटिंग, वैक्सीनेशन और ऑब्जर्वेशन के लिए होंगे।
अगर कहीं किसी सेंटर पर 200 से ज्यादा लोगों को एक सत्र के अंदर टीका लगाया जाना तय किया जा रहा है तो 5 लोगों की पूरी टीम अलग से तैनात करनी होगी. जिनमें एक वैक्सीनेटर ऑफिसर और चार वैक्सीनेशन ऑफिसर शामिल होंगे.
किसे दिया जाएगा सबसे पहले कोरोना का टीका?
भारत में कोरोना का टीका सबसे पहले 1 करोड़ हेल्थ केयर वर्कर, 2 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर और 50 वर्ष से अधिक उम्र के 26 करोड़ लोगों को दिया जाएगा. इसके बाद 50 वर्ष से कम उम्र के 1 करोड़ उन लोगों को वैक्सीन दी जाएगी जो किसी पुराने गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं.