आधी रात प्रेमिका से मिलने पहुंचा था युवक, चोर समझ घरवालों ने पीट-पीटकर मार डाला

Chhattisgarh Crimes
आशंका जताई जा रही है कि पिटाई के बाद युवक की गला घोंट कर हत्या कर दी गई है. हालांकि अभी पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है और मामले की जांच में जुटी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा. वहीं युवक के मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया है. युवक के परिजन लड़की के परिजनों पर जानबूझ कर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं।

रविवार की रात करीब 12.30 बजे सोनू लड़की से मिलने उसके घर पहुंच गया. जानकारी होते ही लडकी के परिजनों ने ग्रामीणों को सूचना देकर बुला लिया. ग्रामीणों ने पहुंचते ही लाठी डंडों से पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान पीट-पीटकर युवक को ग्रामीणों ने अधमरा कर दिया.