डोनाल्ड ट्रंप की ये हालत देख छूट जाएगी हंसी, ओवल ऑफिस से बाहर निकालने को लेकर बना ‘Spoof’

Chhattisgarh Crimes

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में डोनाल्ड ट्रंप को ओवल ऑफिस से कुछ लोग बाहर निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि ये वीडियो पूरी तरह एडिटेड है लेकिन ट्विटर पर लोग पूरे मजे लेते हुए दिखाई रहे हैं. लोग ट्विटर पर ट्रंप का मजाक उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं. 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे बाइडन दरअसल, ये वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है. जिसे अब तक करीब 6 मिलीयन लोग देख चुके हैं. वहीं 19 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को री-ट्वीट किया है. एक यूजर ने री-ट्वीट करते हुए लिखा, “मैं पिछले 4 सालो में इतना नहीं हंसा जितना इस वीडियो को देख मैं हंस पड़ा.”

वहीं एक और यूजर ने री-ट्वीट करते हुए लिखा कि, “ट्विटर पर इससे बेहतर चीज पहले कभी नहीं देखी गई.” तो वहीं, एक और यूजर ने लिखा, “दूसरे सदस्यों के ऑफिस में आने से पहले इस जगह को डिसइंफेक्ट किया जाये.” आपको बता दें, 20 जनवरी को नवनिर्वाचित बाइडन राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे.