दो-अलग-अलग जगह सड़क हादसा, दो की मौत, 6 लोग घायल

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। जिले के कोटा में दो अलग-अलग जगह हुए हादसों में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये वहीं दो लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि कुंवर ट्रेवल्स की बस ने बाइक को टक्कर मार दी इस हादसे में बाइक सवार दो जख्मी हो गये और एक की मौत हो गई। वहीं मदनपुर में भी दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें एक की मौत हो गई और तीन जख्मी हो गये। रतनपुर खुटाघाट के पास बस और बाइक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई है। जानकारी के मुताबिक बरर बेलगहना में रहने वाला अमन मरावी अपने साथी सिद्धार्थ के साथ अपने चाचा गणेश ध्रुव को लेने खूंटाघाट गया था। तीनों एक ही बाइक में सवार होकर जूना शहर की ओर लौट रहे थे। सांधि पारा छोटे नाली के पास बिलासपुर से कोरबा जा रही कुंवर ट्रेवल्स की बस क्रमांक सीजी 15 एबी 2900 ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी, जिससे तीनों छिटक कर दूर जा गिरे। इस दुर्घटना में सिद्धार्थ को तो मामूली चोट आई है लेकिन गणेश ध्रुव और अमन मरावी की हालत बेहद गंभीर है। वहीं शनिवार को ही मदनपुर में भी दो बाइक के बीच टक्कर होने की खबर है, जिसमें मौत हो चुकी है और 3 लोग लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं। घायलों को सिम्स लाया जा रहा है।