कोरोना: छत्तीसगढ़ में आज मिले 953 नए मरीज, 7 की मौत

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीज आज 953 मिले हैं। प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस 16558 रह गये हैं। वहीं 2.67 लाख कुल मरीजों की संख्या हो गयी है। प्रदेश में आज कुल 1034 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य हुए हैं। जबकि 7 लोगों की आज कोरोना से मौत हुई है।

रायपुर में आज सबसे ज्यादा 128 नये मरीज मिले हैं, वहीं दुर्ग में 84, राजनांदगांव में 73, बालोद में 45, बेमेतरा में 14, कबीरधाम में 22, धमतरी में 32, बलौदाबाजार में 21, महासमुंद में 38, गरियाबंद में 13, बिलासपुर में 52, रायगढ़ में 81, कोरबा में 55, जांजगीर में 82, मुंगेली में 4, जीपीएम में 9, सरगुजा में 41, कोरिया में 37, सूरजपुर में 38, बलरामपुर में 22, बस्तर में 6, कोंडगांव में 19, दंतेवाड़ा में 8, सुकमा में 0, काकेर में 09, नारायणपुर में0, बीजापुर में 1 नये मरीज मिले हैं। रायगढ़-धमतरी में आज 2-2 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है, वहीं बालोद, बेमेतरा, सूरजपुर में 1-1 मरीज की मौत हुई है।