ट्रक की ठोकर से ट्रेक्टर ट्रॉली पलटी, 3 की मौत 5 रिफर, दर्जनभर घायल

Chhattisgarh Crimes

राजनांदगांव। छुरिया-चिचोला मार्ग में एक सडक हादसे में ट्रेक्टर में सवार एक ही परिवार के तीन दर्जन लोगों में तीन की दर्दनाक मृत्यु हो गई। वहीं हादसे में घायल 5 लोगों को गंभीर हालत में रायपुर रिफर किया गया है। जबकि घटना में लगभग दो दर्जन लोग अब भी इलाज कराने अस्पताल में भर्ती हैं।

बताया जा रहा है कि चिचोला से छुरिया मार्ग में स्थित बापूटोला-लालूटोला के पास सगाई कार्यक्रम से लौट रहे एक ट्रेक्टर को ट्रक ने पीछे से जोरदार ठोकर मार दी। टक्कर के चलते ट्रक भी अनियंत्रित होकर पलट गई। जबकि ट्रेक्टर सीधे एक गड्ढे में जा गिरी।

बताया जा रहा है कि जोरदार ठोकर से ट्रेक्टर में सवार सभी लोग गिर गए जिसमें 18 साल की कीर्ति चौरे नामक युवती की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद घायलों को छुरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। बुरी तरह से जख्मी होने के कारण घायलों को राजनांदगांव रिफर किया गया। बताया जा रहा है कि राजनांदगांव पहुंचने से पहले दो और महिला की मृत्यु हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक डोंगरगढ़ के समीप मेढ़ा गांव में सगाई समारोह में शामिल होकर छुरिया से सटे बोईरडीह के कंवर परिवार के लोग वापस लौट रहे थे। इसी बीच यह दर्दनाक हादसा हो गया। बताया गया है कि ट्रेक्टर में कुल 35 लोग सवार थे जिसमें सभी महिलाएं और छोटी बच्चियां शामिल थी। इस संबंध में डोंगरगांव एसडीएम हितेश पिस्दा ने बताया कि तीन महिला की हादसे के चलते जान चली गई। जबकि 5 से अधिक महिलाओं को उपचार के लिए रायपुर भेजा गया है।

बताया जा रहा है कि देर रात तक एसडीएम पिस्दा घायलों का राजनांदगांव में उपचार कराने के लिए डटे रहे।