गरियाबंद। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल गुरुवार 7 जनवरी को राजिम आएंगे। वे यहां पर भक्त राजिम माता जयंती महोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री बघेल 7 जनवरी 2021 को पूर्वान्ह 11.30 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर पूर्वान्ह 11.50 बजे राजम जिला गरियाबंद पहुंचेंगे और दोपहर 12 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक राजिम माता जयंती महोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल अपरान्ह 01.10 बजे हेलीकाप्टर द्वारा राजिम से मोतिमपुर (सरगांव) जिला मुंगेली के लिए प्रस्तान करेंगे।