2020 में अपराधों पर चला राजधानी पुलिस का डंडा: हत्या, बलात्कार, लूट, डकैती में आई कमी, राजधानी में गांजा सबसे ज्यादा हुआ बरामद

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में 2019 की अपेक्षा साल 2020 में सभी प्रकार के अपराधों में कमी दर्ज की गई है। वहीं बलात्कार की घटना 2019 के मुकाबले 2020 में 14 फीसदी घटी है। लूट में 36 फीसदी, चोरी में 27 फीसदी, धोखाधड़ी में 29 फीसदी, छोड़छाड़ में 16 फीसदी और यौन उत्पीड़न के मामले में 30 फीसदी की गिरावट आई है। साल 2020 में हुए अपराधों के ग्राफ व पुलिस को मिली सफलता को लेकर एसएसपी अजय यादव ने सिविल लाइन स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस वार्ता ली। इस दौरान एएसपी लखन पटले, सीएसपी अंकिता शर्मा, डीएसपी यातायात सतीश ठाकुर सहित सभी थानों के थाना प्रभारी मौजूद थे।

राजधानी पुलिस ने बताया कि बलात्कार की घटना 2019 के मुकाबले 2020 में 14 फिसदी घटी है. इसके साथ ही लूट में 36 फीसदी, चोरी में 27 फीसदी, धोखाधड़ी में 29 फीसदी, छोड़छाड़ में 16 फीसदी और यौन उत्पीड़न के मामले में 30 फीसदी कमी आई है। साल 2020 में रायपुर में हत्या के 75 मामले सामने आए. रायपुर पुलिस का कहना है कि हत्या के लगभग सभी मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।

इस साल रायपुर पुलिस ने लघु अधिनियम में भी खासी सफलता अर्जित की है. पुलिस ने भारी मात्रा में मादक पदर्थों की बरामदगी की है. पुलिस ने पिछले साल 2020 में कुल 10 हजार लीटर से ज्यादा का अवैध शराब जब्त किया है। इसके साथ ही नशेड़ियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई भी की है। गुण्डा एवं असामाजिक तत्वों पर भी कार्रवाई जारी रही। साल 2020 में 76 नए गुण्डा फाईल और 37 नए निगरानी बदमाशों की फाईल खोली गई।

जुआ-सट्टा पर कार्रवाई

वर्ष 2019 में जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए कुल 57,79,262 रूपए जब्ती की गई थी जबकि 2020 में कुल 94,48,373 रूपए की जब्ती की गई। इसके साथ ही सट्टा अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 2020 में कुल 35 लाख 30 हजार 497 रूपए जब्त की गई है।

नशे के खिलाफ भी चला पुलिस का डंडा

वर्ष 2019 की तुलना में लगभग सौ प्रतिशत अधिक अवैध शराब पर करवाई की गई। वर्ष 2019 में जहां 5467 लीटर अवैध शराब जब्त किया था। वहीं 2020 में 10203 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है। इसके अलावा वर्ष 2019 में 388 किलो ग्राम गांजा बरामद किया गया था वहीं 2020 में 1545 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। साथ ही राजधानी पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान छेड़ा गया था जिसमें काफी सफलताएं पुलिस को हासिल हुई है। पूर्व की तुलना में ज्यादा मादक द्रव्य एवं अपराधियों को पकड़ा गया।

बड़े अपराधों में भी मिली सफलता

बहुचर्चित उद्योगपति प्रवीण सोमानी अपहरणकांड में राजधानी पुलिस ने सफलता पाई थी। इसके साथ ही देवेंद्र नगर क्षेत्र अंतर्गत टिम्बर व्यापारी से कट्टा टीकाकार 50 लाख रुपए की लूट मामले को भी पुलिस ने आसानी से सुलझा लिया था। खमतराई थाना क्षेत्र में मैक्स लाइफ इन्सोरेंश पॉलिसी के नाम पर देश भर में 10 करोड़ से ज्यादा ठगी करने वाले अंर्तराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया था। जमीं खरीद परोख्त मामले पर 100 से अधिक लोगो के साथ ठगी करने वाले बंटी बबली को भी गिरफ्तार किया था।