हाइवे की रेलिंग से टकराई कार, 1 की मौत, दूसरा पहुंचा अस्पताल

Chhattisgarh Crimes

बीजापुर। जिले के जांगला थाने के माटवाड़ा में आज एक तेज रफ्तार कार हाइवे ८ पर अनियंत्रित होकर हाइवे की रेलिंग से टकरा गई। कार की रफ्तार ज्यादा होने के कारण हाइवे की रेलिंग भी टूट गई। हाइवे की रेलिंग से टकराने से रूकी कार, बेकार हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा अधेड़ घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल अधेड़ को स्थानीय अस्पताल भेजा। जहां से उसको बीजापुर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जहां उसका इलाज जारी है।

कैसे हुआ ये हादसा

बुधवार को एक कार जगदलपुर से बीजापुर की ओर जा रही थी। माटवाड़ा के पास एक मोड़ पर तेज रफ्तार कर अनियंत्रित हो गई। तेज रफ्तार में होने के कारण कार हाइवे की रेलिंग से टकरा गई। इसमें मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरा अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल अधेड़ को अस्पताल भेजा। जहां उसका इलाज जारी है।

मौके पर पहुंची पुलिस

हाइवे पर हादसे की सूचना पाकर मौके पर जांगला थाने की पुलिस पहुंच गई। उसने तत्काल एंबुलेंस की मदद से घायल अधेड़ को अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज जारी है। हालांकि अस्पताल के डॉक्टर्स का कहना है कि घायल की हालत अभी भी स्थिर बताई जा रही है।

दोनों की हुई शिनाख्त

पुलिस ने हाइवे पर ही राहगीरों की मदद से दोनों की शिनाख्त करवाई। राहगीरों ने मृतक की शिनाख्त अमोद राय निवासी जगदलपुर के रूप में की। वहीं घायल युवक की शिनाख्त अब्दुल सईद (50) निवासी बीजापुर के रूप में की गई। अब्दुल सईद ही घायल बताए जा रहे हैं। उनको इलाज के लिए बीजापुर रेफर किया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा करवा कर उसको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की तहकीकात जारी है।