चाऊमीन खाने के विवाद में दोस्त ने ही कर दी दोस्त की हत्या

Chhattisgarh Crimes

अंबिकापुर। मामला बतौली थाना क्षेत्र का है। 14 जनवरी की शाम करीब 4 बजे आरोपी राहुल और मृतक आनंद गुप्ता के बीच चाऊमीन खाने को लेकर पहले हल्की-फुल्की झड़प हुई फिर वे अपने-अपने घर चले गए, इसके बाद दोनों युवक बतौली के शिशु मंदिर स्कूल के समीप पुन: मिले और चाऊमीन खाने की बात पर फिर झगड़ने लगे। इसबार झगड़ा इतना बढ़ गया कि आरोपी राहुल भगत ने अपने नाबालिक सहयोगी के साथ मिलकर आनंद गुप्ता की पत्थर से वार कर हत्या कर दी।

परिजनों ने इस मामले की थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने शनिवार को गन्ने के बाड़ी से आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 302 के तहत न्यायालय में पेश कर दिया है। जानकारी के मुताबिक दिनांक-14.01.2021 के शाम को मृतक आनंद गुप्ता व अभय गुप्ता उफ्फ पण्डरी के बीच चाउमीन खाने को लेकर विवाद हुआ। मामला शांत होने पर दोनों लोग अपने घर चले गये लगभग शाम 7.30 बजे दोनों देवरी रोड़ सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के पास दुबारा मुलाकात हुआ।

दोनों में दुबारा झगड़ा विवाद हुआ उसी समय आरोपी राहुल भगत द्वारा मृतक को पीछे से पकड़ कर रखा और अपचारी बालक अभय गुप्ता उर्फ पण्डरी द्वारा सिर में पत्थर से वार कर चोंट पहंचाया जिससे मृतक गिर कर बेहोश हो गया जिससे दोनों आरोपीगण फरार हो गये बाद में मृतक को उसके परिजन द्वारा शांतिपारा अस्पताल ले गये जहां डॉक्टर साहब द्वारा मृत घोषित कर दिया ।

प्रार्थी सूचना पर मर्ग कायम कर शव पचनामा कार्यवाही में लिया गया आशीष गुप्ता एवं दिलभद्र से पूछताछ करने पर अपचारी बालक पण्डरी उर्फ अभय गुप्ता व आरोपी राहुल उरांव के द्वारा गाली गुप्तार व मारपीट कर हत्या करना बताये। जांच पर अपराध सदर धारा-302 भादवि का पाये जाने से अपराध पंजी0 कर विवेचना में लिया गया।

मुखबीर से सूचना मिला आरोपियान ग्राम चिरगा के गन्ना बाड़ी में लुक छिप कर रह रहे है तब गन्ना बाड़ी को घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा गया। आरोपियों से पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपियों को दिनांक 16.01.2021 को गिरड कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

आरोपियों की गिरफ्तारी में निरी0 सुनिल कुमार केरकेट्टा, आर0-सैनाथ लकड़ा, पंकज लकड़ा, राजेश खलखो, संजय केरकेट्टा, पवन कुमार गुलेरी, जोगी बड़ा का महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है।