छत्तीसगढ़ में तहसीलदारों के प्रमोशन के लिए 50% ‘नारियल’ की पहली किस्त की डिलीवरी हो गई है। तहसीलदारों की कुछ और चैट वायरल हुई हैं, जिनसे यह खुलासा हुआ है। 50-50 ग्रुप की चैट में लिखा है कि 2-3 साल बाद प्रमोशन पाने से अच्छा है, इसी साल फतह हासिल कर लें।
वहीं छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) के अध्यक्ष भूपेश सवन्नी पर वेंडर्स ने काम के बदले 3% कमीशन मांगने का आरोप लगाया है। वेंडर्स ने CM विष्णुदेव साय, PM मोदी और गृहमंत्री शाह से शिकायत की थी, जिसकी शिकायत कॉपी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई।
तहसीलदारों के नारियल कलेक्शन और सवन्नी के 3 प्रतिशत कमीशन पर कांग्रेस पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सरकार को घेरा है। उन्होंने पूछा कि तहसीलदार प्रमोशन के लिए नारियल इकट्ठा कर रहे हैं। यह कौन सा नारियल है, जहां पर प्रसाद चढ़ाना है। साथ ही पूछा कि सवन्नी का 3% कमीशन कहां-कहां तक पहुंचा ?
वहीं कमीशन को लेकर शिकायत पर छत्तीसगढ़ क्रेडा में काम करने वाले वेंडर्स ने खंडन जारी कर कहा कि उन्होंने शिकायत नहीं की है। आरोप गलत हैं। हम इसका खंडन करते हैं। वहीं इस पर कांग्रेस ने कहा कि सवन्नी ने ठेकेदारों को धमकाकर शिकायतकर्ताओं से नहीं दूसरों से खंडन करवाए हैं। सवन्नी के खिलाफ शिकायत की जांच हो, पद से हटाया जाए।
अब पढ़िए 2 और चैट में क्या-क्या डील हुई ?
तहसीलदारों के 50-50 वॉट्सऐप ग्रुप से 2 और चैट वायरल हो रही है, जिसमें लिखा है कि कमिटमेंट के 50% नारियल आज चढ़ा दिए हैं। आने वाले कैबिनेट बैठक में सफलता की पूरी संभावना है। शेष नारियल को चढ़ाने के लिए नेक्स्ट 2 दिन का समय मिला है। साथियों से आग्रह है कि वे अपने खुद के लिए एक-एक नारियल आगामी 2 दिनों यानी सोमवार तक चढ़ा ही देवें।
इसके साथ ही आगे लिखा कि शेष नारियल को चढ़ाने के लिए नेक्स्ट 2 दिन का समय दिए हैं। साथियों से विनम्र आग्रह है कि वे अपने खुद के लिए एक-एक नारियल आगामी सोमवार तक चढ़ा ही देवें। 2-3 साल बाद प्रमोशन पाने से अच्छा है, इसी साल फतह हासिल कर लें, जिन्होंने आधा नारियल दिया था, वे भी शेष आधा नारियल को 2 दिन में पूरा करें।
वायरल चैट पर दीपक बैज बोले- प्रमोशन के लिए वसूली हो रही
दीपक बैज ने कहा कि तहसीलदार प्रमोशन के लिए नारियल इकट्ठा कर रहे हैं। यह कौन सा नारियल है, जहां पर प्रसाद चढ़ाना है। एक-एक तहसीलदार से 50-50 नारियल इकट्ठा कराया जा रहा है। कैबिनेट की मीटिंग से पहले नारियल चढ़ाना है। कैबिनेट बैठक भगवान ले रहे हैं क्या ? तहसीलदारों के प्रमोशन के लिए खुलेआम वसूली हो रही है।
बैज ने सवन्नी के 3% कमीशन पर पूछा- किसे कितना पहुंचा ?
दीपक बैज ने कहा कि हम सरकार से पूछना चाहते हैं कि क्रेडा के अध्यक्ष सवन्नी का 3% कमीशन कहां-कहां पहुंच रहा है। समग्र शिक्षा विभाग में 1300 पदों की भर्ती हुई है। उसमें जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। इसका पैसा कहां-कहां तक पहुंचा है। 50-50 नारियल किसके पास पहुंचा है। यह बात सरकार को स्पष्ट करनी चाहिए।
दीपक बैज ने कहा कि, क्रेडा अध्यक्ष सवन्नी की कमीशन खोरी सुशासन के लिए एक आइना है। क्रेडा विभाग में टेंडर प्रक्रियाओं को लेकर काम को लेकर वहां के ठेकेदार और वेंडर ने लिखित रूप से मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री को शिकायत की है। 3% कमीशन मांगा जा रहा है और नहीं देने पर डराया धमकाया जा रहा है।