डोगरीपाली पंचायत सचिव सरपंच की तानाशाही चरम सीमा पर 

Chhattisgarh Crimesछगक्राईम्स

शिखा दास

महासमुन्द जिला ब्यूरो

 

✴️डोगरीपाली पंचायत सचिव सरपंच की तानाशाही चरम सीमा पर

**राष्ट्रीय पर्व पर पंचों को नहीं आमंत्रण **

 

 

सरपंच पति डुलीकेशनसाहू पंचायत राज अधिनियम की धज्जियां उड़ा रहे? आजादी पर्व पर ऐसा तमाशाई कारनामा?

 

सरपंच सचिव की तानाशाही सरपचपति के हस्तक्षेप से त्रस्त पंचगण!

 

 

 

ध्वजारोहण के कार्यक्रम में सरपँच सचिव द्वारा, किसी भी पंच को नही दिया गया निमंत्रण,*

 

*डोंगरीपाली-* बात ग्राम पंचायत डोंगरीपाली की है

जहाँ ध्वजारोहण के कार्यक्रम में सरपँच सचिव द्वारा किसी भी पंच को कोई निमंत्रण नही दिया गया, ना ही ध्वजारोहण के कार्यक्रम को लेकर पंचायत में कोई बैठक हुआ,

 

*सरपँच और सचिव द्वारा पंचायत भवन को कई माह से ताला लगा कर रखे हैं, इसकी शिकायत भी हम पंच द्वारा, कलेक्टर से भी क्या गया था, और आज बिना किसी पंच को सूचित किये, 15 अगस्त को ध्वजारोहण के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया,*

 

*ध्वजारोहण के कार्यक्रम को लेकर के पंचो द्वारा, सचिव को फोन करने पर पंचायत सचिव द्वारा कोई जवाब नही दिया गया, और न ही रिटर्न कॉल किया गया, जो कि हम सब पंचों के लिए बहुत ही अपमान जनक बात है, ये हम पंच के ही नही, बल्कि पूरे डोंगरीपाली पंचायत का अपमान किया गया है,*

 

जैसे एक परिवार के लोग भले अलग अलग रहते हो,

 

लेकिन घर मे अगर कुछ कार्यक्रम हो तो, पूरा परिवार एक साथ दिखाई देता है,

 

वैसे ही पंचायत एक परिवार है, और हम सब पंच उस पंचायत का हिस्सा हैं,

सदस्य है, लेकिन सरपँच सचिव को इतना ज्ञान कहाँ, की पंच को पंचायत का हिस्सा समझे,

 

इनको लगता है, पंच सिर्फ नाम के लिए बनाए गए है,

 

पंचों ने कहा

*हम लोग ये सोचे की आज का दिन हम सबके लिए बहुत खास है, हम नही चाहते थे आज के दिन कोई हंगामा हो,* इसलिए हम पंचो द्वारा, और कुछ ग्राम वासियों द्वारा, ग्राम पंचायत डोंगरीपाली के आश्रित ग्राम कैलाशपुर के रंगमंच में ध्वजारोहण के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया,

 

 

पंचों का कहना है कि

जो हुआ, ये गलती माफी लायक नही है, हम सब पंच, पंचायत सचिव के खिलाफ, जिला सीईओ के समक्ष शिकायत लेकर जाएंगे,

 

*ताकि भविष्य में फिर कोई सचिव किसी की बातों में आकर ऐसे गलती दोबारा ना करे,*

खिरोद्र पटेल*

*पंच वार्ड नं.12* ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया जानकारी*

 

 

उल्लेखनीय है सरपंच पति डुलीकेशन साहू अनेक भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे जिसकी शिकायत पंचों द्वारा लगातार की गयी

डुलीकेशन सरपंच पति ही नहीं मंत्रीयो के साथ फोटो वायरल कर धौंस दिखाकर कहते हैं पंच गण कुछ नहीं कर सकते

 

सरपंच पति व सचिव के बिना पंचायत प्रस्ताव के आहरण पेमेंट की शिकायत करने पर पंचों से बदला ले रहे सरपंच पति ?? सत्ता से नज़दीकी की बात का धौंस दिखाकर राष्ट्रीय पर्व आजादी के दिवस पर जनता व पंचायत में ऐसा अपमान जनकबर्ताव कर गुलाम बनाना चाहते हैं सरपंच पति को पंचायत राज अधिनियम ने क्या पंचायत में एकल तानाशाही का अधिकार दिया है?

 

सरपंच पति फर्जी शिकायत लेकर पिथौरा पुलिस के पास भी पहुंच गये थे?//

✴️ग्राम पंचायत ग्राम की सर्वोच्च संस्था है स्वतंत्रता दिवस के दिन पंचों एवं यदि ग्राम वासियों को बिना पंचायत के बैठक के गुप चुप तरीके मनमानी करना पंचायती राज अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध के श्रेणी में आता है । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पिथौरा कृपया संज्ञान ले निष्पक्ष जांच कर वैधानिक कार्यवाही करें ।

 

समाजसेवी/वरिष्ठ कांग्रेस नेता

ठाकुर अनंत सिंह वर्मा पिथौरा ने आक्रोशित होकर जांच की मांग किया//

 

 

*सीईओ सर्, को भी इस बारे ज्ञात है कि ग्राम पंचायत डोंगरीपाली में कई माह से कोई भी बैठक नहीं हो रहा है लेकिन फिर भी कोई एक्शन नहीं,*पंचों ने कहा