अवैध निर्माण और शासकीय संपत्ति का नुकसान रोकने गई नपा की टीम से उलझा परिवार, शासकीय कार्य में बाधा सहित लगी कई धारा

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। गरियाबंद नगर के अंतर्गत शासकीय भूमि पर बिना परमिशन अवैध भवन निर्माण और शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुँचाना वार्ड नं 9 स्थित किराना दुकान के मालिक और उसके पूरे परिवार को भारी पड़ गया । शासकीय कार्य मे बाधा, लोक सम्पत्ति का नुकसान सहित कुल 9 धाराओं में प्रकरण हुआ दर्ज । मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नं 9 में स्थित मायाराम द्वारा अपनी किराना दुकान के ऊपर बिना नगर पालिका की परमिशन के भवन निर्माण एवं दुकान के सामने बने शासकीय संपत्ति सीसी रोड को तोड़कर चबूतरे का बनाया जा रहा था । आस पास के लोगों की माने तो जिस जगह पर भवन निर्माण किया जा रहा है उस जगह पर पहले छोटी सी दुकान बस थी धीरे धीरे आसपास की जगह को कब्जा कर आलीशान दुकान एवं भवन का निर्माण किया गया है वर्तमान में भी दुकान के आगे शासकीय संपत्ति को तोड़फोड़ कर अवैध रूप से भूमि पर कब्जा किया जा रहा था । जिसकी शिकायत नगर पालिका को मिलने पर सहायक राजस्व निरीक्षक अपने एक स्टॉफ के साथ मौके पर पहुँची और बिना परमिशन अवैध निर्माण और शासकीय संपत्ति को नुकसान नही पहुँचाने की बात कहते हुए काम बंद करने की बात कही। जिससे नाराज मायाराम सिन्हा और उसके पुत्र योगेश पुत्री पूनम एवं ममता द्वारा उनके साथ बदतमीजी करते हुए गाली गलौच की।

इस दौरान योगेश सिन्हा ने नपा के स्टॉफ अजय ध्रुव का हाथ पकड़ कर मोड़ दिया इसकी जानकारी सीएमओ और उपअभियंता को मिलने पर जब मौके पर पहुँचे तो उनके साथ भी पुरे परिवार ने धक्का मुक्की की । जिसके बाद पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया और कोतवाली थाने में पूरे परिवार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई। पूरे मामले में मायाराम सिन्हा और उसके पुत्र और दोनों पुत्री के ऊपर भादंसं की धारा 186, 283, 294, 323, 332, 34, 353, 506 एवं 3 (1) के तहत शासकीय कार्य में बाधा और लोकसंपत्ति के नुकसान सहित कुल 9 धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया ।

नगर पालिका गरियाबंद सीएमओ संध्या वर्मा ने कहा कि बिना स्वीकृति अवैध निर्माण और सीसी रोड़ को तोड़ने की शिकायतें मिली थी जिसको बंद कराने गये स्टॉफ और मेरे साथ बदतमीजी कर हाथपाई की जिसके बाद थाने में एफआईआर दर्ज की गई ।