अधूरी मेडिकल पढ़ाई छोड़ प्रेमी सगपलायन करने वाली बेटी को नहीं दिखा मां बाप का दर्द

Chhattisgarh Crimes Chhattisgarh Crimes Chhattisgarh Crimesमहासमुन्द

पिथौरा

छग क्राईम्स

शिखा दास

29/9/

(EXclusive)

समाज में माता-पिता की उपेक्षा इस कदर किधर जा रहे युवा वर्ग चिंतनीय ?

 

परसापाली गांव संवेदनशील हुआ चर्चा में मैनपुर गरियाबंद तक*

मैनपुर थाना से पिथौरा के गांव तक एक माता-पिता का सघर्ष

पिता ने अश्रुपूरित कहा बेटी मर गई हमारे लिए

पछताएगी हम जा रहे अब कभी नहीं मिलेंगे बेटी से!

 

✴️महिला पत्रकार छग क्राईम्स की कोशिश से मिला लोकेशन फरार प्रेमी जोड़े का

महिला आयोग/ SP तकजाने की बात पर महेन्द्र देवदास ने उगला सच //पढ़िए ::

🌟मैनपुर गौरगांव की आदिवासी युवती व करण देवदास प्रेमी-परसापाली पिथौरा का पलायन फिर आर्य समाज में विवाह का सर्टिफिकेट

मैनपुर थाना में सरेडर आदिवासी समाज के दबाव मे🌟 फिर भूमिगत होने पर मां-बाप का धैर्य टुटा

 

✴️हत्या अनहोनी की आंशका खींच लायी माता-पिता को शायद बेटी मिले तो मान जाये

लड़की का काल ना लगने पर घबराहट के बीच मोबाईल लोकेशन जाम पाली सिन्धु पाली गडबेडा परसा पाली पिथौरा मिला

पिथौरा का ✴️

परसा पाली हुआ संवेदनशील आज फरार युवक युवती ने सरपंच तुलाराम ध्रुव व गांव के वरिष्ठ जनों का भी नहीं सुने

 

3सितम्बर 25को हुए थे बालिग

युवक युवती फरार मैनपुर के गांव से रात्रि को

 

परसा पाली

सरपंच आदिवासी समाज के सामने मैनपुर के गांव से आये आदिवासी युवती के परिवार समाज के सामने उपस्थित ना होकर

सीधे करण देवदास अपने पिता मुकेश देवदास को लेकर पहुंचा पिथौरा थाना

 

मैनपुर थाना में 11/12सितम्बर25 को दिखाया आर्य समाज का सर्टिफिकेट

 

मैनपुर गौरगांव आदिवासी युवती व करण देवदास परसा पाली पिथौरा का पलायन फिर आर्य समाज में विवाह का सर्टिफिकेट

मैनपुर थाना में सरेडर

 

फिर भुमिगत परसा पाली में 7दिन रहने के बाद मैनपुर पुलिस व परिजनों व आदिवासीसमाज के दबाव में पुनः मैनपुर में बैठक हुई

लड़की के जिद्द के आगे परिजन हुए थे लाचार

 

 

लड़की का काल ना लगने पर घबराहट के बीच मोबाईल लोकेशन जाम पाली सिन्धु पाली गडबेडा परसा पाली पिथौरा मिला

 

 

***मैनपुर के वरिष्ठ पत्रकारों ने पत्रकार मानवाधिकार कार्यकर्ता शिखा दास को कल घटना की जानकारी देते युवती के मोबाईल बन्द होने व लोकेशन पिथौरा परसा पाली सिन्धु पाली बताया तो घबराकर माता-पिता मामा करके परिजन समाज आज गडबेडा जाम पाली सिन्धु पाली तक गये

 

महेन्द्र देवदास चचेरे भाई का नाम व नम्बर मिलने के बाद जब इस महिला पत्रकार ने लगाई कि आदिवासी युवती कहां है बताओ नहीं तो महिला आयोग व कानून की शरण में जायेंगे तब उसने कहा कि राजिम कोपरा में हैं //

आज नुवाखाई का त्योहार है तो परसा पाली बुलाया हूं

 

इसी महेन्द्र ने आदिवासी युवती के पिता से आज ही मोबाईल में कहा था कि उसे नहीं। पता शायद रायपुर कमाने-खाने गये है//

 

युवती के परिजनों का कहना है कि युवक गांजा शराब का आदि है मात्र 8वीं दसवीं तक पढ़ा है

 

 

लड़की मेडिकल की पढ़ाई गरियाबंद में कर रही थी

परिजनों का आरोप

इस युवक के साथ सुखी नहीं रह सकती इसने बरगलाया है

माता-पिता परिजन अपने साथ लेने की भरसक कोशिश किये पर चुपचाप थाना पहुंचे युवती ने कहा मैं करण के साथ ही रहुंगी

 

महेंद्र की भी संदिग्ध भूमिका कह रहे परिजनपर महेन्द्र आज के बाद घर में नहीं आने दूंगा बोल रहे

 

पिथौरा थाना प्रभारी उमेश वर्मा को विस्तार से शिखा ने बताई उन्होंने कहा कि युवती बालिग है वो कह रही मेरे माता-पिता अनर्गल दंबाव बना रहे नहीं जाऊंगी

//✴️✴️✴️

 

हमसे

अब महेन्द्र देवदास का कहना है कि वो हमारी बहु है सात दिन मैंने रखा था फिर करण के नानी घर में चले गये थे

फिर भी ये विवाद देख कर अपने घर में प्रवेश नहीं दूंगा उसने भी कहा कि करण नशे का आदि है //चाचा का लड़का है क़रीब 11साल से गौरगाव मैनपुर में रहते हैं सचिव ने भी बताया कि कुछ वर्षों से नहीं रहते परसा पाली मे//मैनपुर के गांव में मुकेश व उनके बेटे रहते थे

 

गौरतलब है कि परसा पाली में जब 7दिन छिपकर थे तो चर्चा थी कि लड़की भगा के लाया है तो सरपंच को आज जब हमने। बताया पंचायत सचिव ने अवगत करवाया तो वो बैठक रखें पर करण देवदास उसके पिता मुकेश युवती को लेकर पिथौरा थाना पहुंच गये

 

 

जब कि सामाजिक स्तर पर गांव में मामला शांतिपूर्ण निबटने की अपेक्षा में थाने ना पहुंचे ये कोशिश हमारी भी जारी थी

 

 

सामाजिक सरोकारों की अवहेलना माता-पिता की अवहेलना देख कर इन्दौर प्रकरण की याद आ गयी

 

माता-पिता अश्रु पुरित थे तो मामा भी दुःख के अतिरेक में

निराश पिता ने कहा रोते-रोते अब बेटी मर गई हमारे लिए पुलिस वालों ने भी खूब समझाया पर नहीं मानी लड़की। रात साढ़े आठ बजे युवती के परिवार जन भारी मन से लौटे मैनपुर गरियाबंद के लिए//