महासमुन्द। पुलिस अधीक्षक महोदय प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मेघा टेम्भूरकर,अनुविभागीय पुलिस महोदया बागबाहरा सुश्री लितेश सिंह ने जिलें के सभी थाना प्रभारियों को अवैध गांजा के परिवहन एवं बिक्री के संबंध में कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने पर उक्त निर्देशों का पालन करते हुए थाना बागबाहरा द्वारा 27/01/2021 के 14/00 बजे जरिये मुखबिर सूचना मिला कि एक सफेद रंग की होण्डा एक्टीवा स्कूटी क्र0 CG 04 LV 3587 में दो व्यक्ति जो उडिसा से महासमुन्द की ओर NH353 में अवैध रूप से गांजा परिवहन करते आ रहे है।
सूचना तस्दीक पर NH353 पिथौरा चौक बागबाहरा पहुंचे उसी समय थोडी देर बाद उडिसा की ओर से एक सफेद रंग की होण्डा एक्टीवा स्कूटी क्र. CG 04 LV 3587 आया जिन्हे घेराबंदी कर रोका गया। जिसमें एक पुरूष एक महिला बैठे थे चालक को नाम पता पूछने पर अपना नाम सुनिल निषाद पिता निर्मल निषाद उम्र 25 साल एवं पिछे बैठी महिला को नाम पता पूछने पर अपना नाम नम्रता निषाद पति सुनिल निषाद उम्र 27 साल साकिनान शंकर नगर वार्ड नं0 03 न्यू शांति नगर चंगूला रेस्टोरेंट के पिछे रायपुर छ0ग0 थाना सिविल लाईन रायपुर छ0ग0 का रहने वाला बताये। जिनके कब्जे से 01. एक भूरा रंग कि बैग में 11 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 110000 रूपये 02. एक सफेद रंग की होण्डा एक्टीवा पुरानी स्तेमाली क्रमांक CG 04 LV 3587 कीमती 50,000रूपये 03. एक काले रंग की रीयलमी कंपनी की मोबाईल कीमती 5000 रूपये 04. एक नग हाथ घडी कीमती 1000 रूपये 05. नगदी रकम 250 रूपये जुमला कीमती 166250 रूपये को समक्ष गवाहों के मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने व अपराध स्वीकार करने पर आरोपियों को विधिवत दिनांक 27/01/2021को गिरफ्तार किया गया ।
मामला अजमानतीय होने से आरोपियो को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना बागबाहरा में अपराध क्रमांक 23/21 धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही कर विवेचना कर रही है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी,सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत, सहायक उप निरीक्षक बिसाली राम ध्रुव , आरक्षक एकलब्य् बैंस , आरक्षक शंकर ठाकुर, आरक्षक भेठनारायण सिन्हा, आरक्षक पीयूष शर्मा का विशेष योगदान रहा।
जप्त सम्पत्ती
01. एक भूरा रंग के बैग में 11 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 110000 रूपये
02. एक सफेद रंग की होण्डा एक्टीवा पुरानी स्तेमाली क्रमांक CG 04 LV 3587 कीमती 50,000रूपये 03. एक काले रंग की रीयलमी कंपनी की मोबाईल कीमती 5000 रूपये
04. एक नग हाथ घडी कीमती 1000 रूपये
05. नगदी रकम 250 रूपये