छत्तीसगढ़ में जमीन रजिस्ट्री और कलेक्टर गाइडलाइन दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को प्रदेशभर में धरना-प्रदर्शन किया। रायपुर में यह विरोध पहाड़ी मैना चौक, नगर निगम कार्यालय के पास आयोजित किया गया।
कार्यकर्ताओं ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी का पुतला दहन कर कड़ा विरोध जताया। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष उत्तम जायसवाल ने कहा कि सरकार का यह फैसला गरीबों, किसानों और मध्यमवर्गीय परिवारों की उम्मीदों पर करारा प्रहार है।
उन्होंने कहा, “80 प्रतिशत लोग छोटी जमीन खरीदकर घर बनाने का सपना देखते हैं, लेकिन गाइडलाइन दरें बढ़ने से उनका सपना टूट जाएगा। न किसान जमीन खरीद पाएगा और न ही जरूरत पड़ने पर बेच पाएगा।”
प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज निंदा
प्रदेश अध्यक्ष ने दुर्ग में गाइडलाइन वृद्धि का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कहा कि सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है और जनविरोधी निर्णय थोप रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक बढ़ी हुई दरें वापस नहीं ली जातीं, आम आदमी पार्टी प्रदेशभर में आंदोलन जारी रखेगी।
सरकार के फैसले से होगा आर्थिक संकट
आप प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि “सरकार को समझना होगा कि यह फैसला जमीन कारोबार को ठप कर देगा और आम जनता और ज्यादा आर्थिक संकट में फंस जाएगी।” प्रदर्शन के दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई और गाइडलाइन दरों को तत्काल वापस लेने की मांग उठाई गई।