अनियंत्रित होकर ट्रक दुकान में घुसी, दो लोगों की दर्दनाक मौत

Chhattisgarh Crimes

दंतेवाड़ा। तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर दुकान में जा घुसी। मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। वहीं दर्जनों लोग घायल हो गए। दरअसल ये घटना कुआकोंडा थाना क्षेत्र के नकुलनार गांव की है। घायलों को कुआकोंडा अस्पताल व दंतेवाड़ा जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है।

एक ट्रक खड़ी थी, तभी पीछे से आयी एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने खड़ी ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में पहले से खड़ी ट्रक में सवार दो ग्रामीणों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों से ज्यादा ग्रामीण गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जिस ट्रक ने टक्कर मारी है, उसमें भी ग्रामीण ही भरे थे।

हादसे के बाद ग्रामीणों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक ट्रक ड्राइव ने शराब पी रखी थी, हादसे की वजह तेज रफ्तार और ट्रक ड्राइवर का शराब पीना दोनों बताया जा रहा है।

टक्कर इतना जबरदस्त था कि सामने खड़ी ट्रक बैरिकेट तोड़ते हुए एक घर में जा घुसी, जिसकी वजह से घर भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने पहुंचकर घायलों को तत्काल इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा। वहीं घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।