रायपुर में भाजपा नेता पर जानलेवा हमला, 4 युवकों ने दी वारदात को अंजाम

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है जहां भाजपा नेता संदीप जंघेल को 4 युवकों ने मिलकर पेट-पीठ सहित जांघ पर धारदार हथियार से कई वार किए है।

घटना के तुरंत बाद घायल को इलाज हेतु मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की सूचना मिलते ही भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता अस्पताल पहुँचे है।

बता दे कि संदीप जंघेल गंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नहरपारा में होटल का संचालन भी करते है जहां आज सुबह होटल के सामने ठेला लगाने की बात को लेकर बाबू जंघेल से विवाद हुआ जिसके बाद आरोपी बाबू ने अपने साथियों के मिल संदीप पर हमला कर दिया। फिलहाल सभी आरोपी फरार है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।